नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात संयुक्त राज्य अमीरात की राजधानी दुबई पहुंचे। इस दौरान भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। बता दें, प्रधानमंत्री आज कॉप-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
COP28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं ने एक साथ तस्वीर खिचवाई।
इटली की PM मेलोनी के साथ दिखे पीएम मोदी
वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में COP28 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंच गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस COP28 शिखर सम्मेलन से पहले एक साथ दिखाई दिए।
यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को शुरू हुए जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के 28वें संस्करण के आयोजन स्थल पर उनका स्वागत किया और 12 दिसंबर तक चलेगा।
शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और पीएम मोदी ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इसके बाद दोनों नेता एंटोनियो गुटेरेस से मिले।
COP28 जागरूकता और एक्शन दोनों लाने का प्रयास है- सद्गुरु
COP28 शिखर सम्मेलन में, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं, … जिस तरह से हम राष्ट्रों को ऊर्जावान बनाते हैं, जिस तरह से हम अपनी अर्थव्यवस्थाओं में सुधार करते हैं, वह रातोरात नहीं होने वाला है। मनुष्य इसी प्रकार कार्य करता है। पहले, हम किसी चीज़ के बारे में सोचते हैं, फिर हम बात करते हैं, फिर हम उसमें अपनी भावनाएँ निवेश करते हैं… हम सहमत होते हैं, हम असहमत होते हैं, और कहीं न कहीं कुछ चीजें हम इसे सुधारने के लिए करते हैं।
दुर्भाग्य से, जब हम वैश्विक स्तर पर कुछ करने का प्रयास करते हैं तो चीजों की प्रकृति यही होती है। तो यह एक प्रयास है। सीओपी कोई पूर्ण समाधान नहीं है। यह जागरूकता और कार्रवाई दोनों लाने का एक प्रयास है।
अधिकारियों ने आज कहा कि दुबई में लगभग 21 घंटे के प्रवास के दौरान, वह शिखर सम्मेलन से इतर सात द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, चार भाषण देंगे और जलवायु घटनाओं पर दो विशेष पहलों में भाग लेंगे।
पीएम मोदी वर्ल्ड क्लाइमेट समिट एक्शन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने वाले हैं। विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के पार्टियों के 28वें सम्मेलन (सीओपी28) का उच्च-स्तरीय खंड है।
ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस सत्र में भी भाग लेंगे PM मोदी
पीएम मोदी ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस पर प्रेसीडेंसी के सत्र में भाग लेंगे, जिसे सीओपी28 – यूएई के प्रेसीडेंसी द्वारा आयोजित किया जाना है और ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम पर एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसकी सह-मेजबानी भारत और यूएई द्वारा की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी भारत और स्वीडन द्वारा सह-आयोजित लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन (लीडआईटी) कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।