फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के रसूलपनाह गांव में बुधवार रात खाना बनाते समय एक महिला आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। गंभीर दशा में उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी को बचाने में पति भी बुरी तरह झुलस गया। वही मृतका के पिता ने पति व ससुर पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना थाना महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम मिश्रिख निवासी केतकी देवी का विवाह करीब 23 साल पहले रसूलपनाह निवासी जयकरन के साथ हुआ था। बताते है कि बुधवार रात करीब आठ बजे घर मे भोजन बनाने के दौरान केतकी की साड़ी में आग लग गई। उसे बचाने के प्रयास में जयकरन के हाथ भी झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने केतकी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह मृतका के पिता मुनेश्वर चौहान ने कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर आरोप लगाया, कि पति जयकरण व ससुर रामपाल शराब के नशे में अक्सर उसे प्रताड़ित करते थे। इन्होंने हमारी बेटी को आग लगाकर उसे मार दिया है। अतिरिक्त कोतवाल प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।