बरेली: रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग से झुलसी महिला की कई दिनों तक चले इलाज के बाद अस्पताल में मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश करने पर उसका पति भी बुरी तरह झुलस गया था। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भोजीपुरा थाने के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी नीरज की 40 वर्षीय पत्नी नीलम की बीती रात इलाज के दौरान भोजीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसे 22 नवंबर को झुलसी हालत में भर्ती कराया गया था।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद झुलसे पति नीरज ने बताया कि 22 नवंबर को नीलम घर की रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और आग लग गई। देखते ही देखते नीलम के कपड़ों में भी आग लग गई। उसके शोर मचाने पर वह उसको बचाने पहुंचा तो खुद भी आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग पर किसी तरह काबू पा लिया और दोनों को इलाज के लिए भोजीपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां बीती रात नीलम ने दम तोड़ दिया।