बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में पूर्व सीएम मायावती आज लखनऊ में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक ले रही हैं. सूत्रों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही बैठक में बसपा सुप्रीमो ये तय करेंगी कि आखिर उनका लोकसभा का प्रत्याशी किस तरह का होना चाहिए और क्या-क्या क्वालिटी होनी चहिए.
मीटिंग में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष को बुलाया गया है. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी व उसके लिए उम्मीदवारों के चयन अधिकारियों की समीक्षा के बाद निर्देश जारी किया जाएगा. मायावती पहले ही साफ कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी.
एनडीए और विपक्षी गठबंधन पर साधा था निशाना
बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि एनडीए और इंडिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं. जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
विधानसभा चुनाव के दौरान आईं नजर
हाल ही में मायावती राजस्थान, तेलंगाना और अन्य राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभाएं करती नजर आई थीं. उन्होंने इस दौरान एक जनसभा में कहा था कि देश को आजाद हुए और भारतीय संविधान को लागू हुए बरसों बीत चुके हैं, लेकिन फिर भी दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक और मेहनतकाश लोगों का पूर्ण रूप से विकास और उत्थान नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा था कि बीएसपी बिना किसी गठबंधन के बेहद मजबूती से चुनाव लड़ रही है.