बाराबंकी। पुलिस व प्रशासन थाना टिकैतनगर में धोखाधड़ी करने के गिरोह सरगना सहित उसके सदस्यों की 31 लाख व थाना फतेहपुर में एक हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर की 55 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करेगी। इस तरह से पुलिस जिले के दो थानों में 86 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर चुकी है। जिसमें थाना टिकैतनगर के मामले में जिला प्रशासन का आरोप है कि गिरोह सरगना व गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त देशराज पुत्र मेड़ीलाल निवासी ग्राम सोनिकपुर मजरे सुर्रा अपने गिरोह के सक्रिय सदस्य व भाई विनोद कुमार और मन्नालाल के साथ मिलकर विगत 5 से 8 वर्षों से आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए धोखाधड़ी अपने नाम भूमि दर्द कर कर भूमि को बिक्री करने एवं विक्रय की गई भूमि पर कब्जा न देकर पैसा हड़पने जैसे अपराधिक कृत्यों को कर लाखों रुपए के संपत्ति अर्जित की है।
जिसमें से पुलिस ने ग्राम सोनिकपुर मजरे स्थित तीन अर्ध निर्मित पक्के मकान की नीलामी करने की तैयारी कर चुकी है। जिन सभी की कीमत 31 लाख है। वहीं दूसरी कार्रवाई में थाना फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर एक्ट के आरोपी गिरोह सरगना गो तस्कर रहमत अली पुत्र मोहम्मद शफी निवासी मोहल्ला काजीपुर (दो) पर जिला प्रशासन का आरोप है कि उसने गो तस्करी सहित अन्य आपराधिक कृत्यों को कर अवैध रूप से लाखों रुपए की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। जिसमें से पुलिस मोहल्ला काजीपुर वार्ड (7) कस्बा व थाना फतेहपुर स्थित एक पक्के मकान जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है, उसे कुर्क करने की तैयारी कर चुकी है। इस तरह से जिला पुलिस व प्रशासन दो थानों में अलग-अलग पेशेवर अपराधियों की 86 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क करेगा।