बड्डूपुर (बाराबंकी) विकास खंड निदूरा क्षेत्र के चकिया माडल गांव चयनित है।गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का दोपहर ग्यारह बजे गांव के लाभार्थियों से सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे बात करने कार्य कार्यक्रम प्रस्तावित है।कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।बुधवार को सुबह से ही कार्यक्रम को लेकर गांव से ब्लाक तक साफ सफाई,रंगाई पुताई आदि को लेकर कर्मचारियों को लगाया है।मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह सुबह गांव पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।सीडीओ ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए।
अधिकारियों का लगा जमावड़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चकिया गांव के लाभार्थियों से सीधे लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जुड़ने का कार्यक्रम तय होने की जानकारी होते ही गांव में अधिकारियों का जमावड़ा लग गया।सुबह से उपजिलाधिकारी फतेहपुर पवन कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी राजेश कुमार,डीडीओ, बीडीओ संतोष कुमार,स्वास्थ्य विभाग से सीएचसी घुंघटेर अधीक्षक डा आरपी वर्मा,एडीओ पंचायत अनिल कुमार , ग्राम पंचायत अधिकारी अवनीश कुमार सहित दर्जनों अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे दिखे।
इन लाभार्थियों से कर सकते हैं बात
अधिकारियों द्वारा अलग-अलग योजना के लाभान्वित करीब एक दर्जन लाभार्थियों की सूची बनाई गई। जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा श्रमिक, वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड , किसान सम्मान निधि आदि लाभार्थियों में किसी एक से प्रधानमंत्री सीधे लाइव बात कर सकते हैं।
लाभार्थियों को बातचीत करने की ट्रेनिंग देने में लगे अधिकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाभार्थियों से सीधे लाइव कान्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले संवाद कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार करने के लिए विभागीय अधिकारी लगे रहे। बुधवार को स्वास्थ्य, पूर्ति विभाग सहित अलग अलग विभाग अधिकारी पात्र लाभार्थियों को एक कमरे मैं बैठा कर प्रधानमंत्री से बात करने तथा मिली योजनाओं के बारे में ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दिए।
वैन पर दिखाया जाएगा लाइव कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाले लाईव प्रसारण कार्यक्रम के लिए वैन आई है।इस वैन पर लगे एक बड़े पर्दे पर उपस्थिति ग्रामीणों को प्रसारण दिखाया जाएगा।