हमीरपुर : मौदहा कोतवाली के इचौली गांव में रेलवे के सामान की रखवाली कर रहे वृद्ध चौकीदार को जमकर पीटने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसके सिर व चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। जिससे अधिक रक्त बहने से मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं हत्या का कारण सामान लूटते वक्त बदमाशों की पहचान होना बताया गया है। मृतक के बेटे जयकरण उर्फ मटरू की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली मौदहा में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं मौके पर फील्ड यूनिट के अलावा डाग स्क्वायड ने सुराग खंगाले हैं। घटनास्थल गांव से तीन किलोमीटर दूर है।
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम इचौली निवासी 75 वर्षीय रामसेवक पुत्र सुक्खा प्रजापति गांव के पास ही रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम होने के चलते वहां रखे सामान की निगरानी करता था। इस दौरान वह वहीं रेलवे लाइन पुल के नीचे गुमटी बनाकर सो जाता था। मृतक के बेटे मटरू ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे गांव के रहने वाले किसान मुन्नी लाल श्रीवास ने बताया कि तुम्हारे पिता लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़े कराह रहे हैं। इसकी जानकारी होते ही तुरंत मौके पर पहुंचे तो उनकी सांसे बंद हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मटरू ने बताया कि जब हम पिता के पास पहुंच तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सिप पर कुल्हाड़ी व चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार करने के कई निशान थे। पूरा चेहरा खून से सना था।