फतेहपुर-बाराबंकी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों द्वारा फूलों की होली खेलकर भजनों पर थिरकते नजर आये। उजली मां का भव्य दरबार फूलों से सुसज्जित कर महाआरती के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। नगर के प्रसिद्ध श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मंदिर में उजली का दरबार सजाया गया। इस उपलक्ष्य में श्री पूर्णिमा महोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायक तरूण राजन ने गणेश वंदना के साथ किया। सीतापुर से आयी भजन गायिका उपासना मिश्रा ने गाया प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी। स्थानीय गायक तरूण राजन ने गाया उजली मैया तेरी कृपा निराली, तेरे दर से कोई न जाये खाली। आकाश गुप्ता ने गाया मेरी अंखियों के सामने ही रहना, मां शेरोवाली जगदम्बे। शानू सोनी ने गाया आजा-आजा हनुमान, संकट मोचन तेरो नाम जैसे भजनों को गाकर भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान भक्तों पुष्प् की होली खेली गयी। इसके साथ ही कन्या भोज व भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमें भक्तों ने प्रसाद चखा। इस मौके पर राजेश पाठक, अनिल शर्मा, पवन अग्रवाल, राजीव नयन तिवारी, मूलकृष्ण तिवारी, अंकित मिश्रा, हृदेश श्रीवास्तव, आनन्द सिंह, शेखर शर्मा, सुमित पाठक, प्रखर शर्मा, राजन गुप्ता, सूरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।