- देवस्थानों पर उमड़ा भक्ति का सैलाब
बाराबंकी। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लोगों ने घरों में तुलसी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया। साथ ही आज कई जगहों पर बैंड बाजे की धुन के बीच धनतिया संपन्न हुई।इस दौरान सबसे अधिक श्रद्धालुओं का सैलाब देव स्थानों पर नजर आया। कार्तिक पूर्णिमा को भगवान शालिग्राम एवं तुलसी का विवाह हुआ था इसलिए इस दिन घरों में तुलसी की पूजा कर आरोग्य जीवन सहित सुख शांति और सौभाग्य की प्रार्थना की गई। श्रद्धालुओं ने घरों में चौक बनाकर पुआ, पंजीरी, गन्ना एवं पंचामृत का भोग लगाकर तुलसी एवं भगवान शालिग्राम की विधिवत पूजा अर्चना की। सिरौलीगौसपुर संवादसूत्र के अनुसार सतनामी संप्रदाय के प्रवर्तक संत जगजीवन साहब के तपोस्थली कोटवा धाम में लाखों भक्तों ने माथा टेक कर बाबा के चरणों में अरदास लगाई। यहां लगने वाले प्रतिवर्ष इस कार्तिक पूर्णिमा के मेले में गैर जनपद व गैर प्रांत से हजारों श्रद्धालुओं का आने का क्रम अनवरत जारी है। मंदिर पहुंचने से पूर्व पवित्र सरोवर में श्रद्धालु स्नान कर अपने को धन्य महसूस करते रहे है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए मेले में लगे तरह-तरह के स्टॉल उन्हें अपनी और आकर्षित कर रहे है। जिसमें सबसे अधिक भीड़ खाने-पीने की दुकानों पर मौजूद रही। हैदरगढ़ संवाद सूत्र के अनुसार गोमती नदी के पावन तट पर अवसानेश्वर घाट पर बाबा टीकाराम बेटा घाट पर राजघाट सुबह पर परंपरागत आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला संपन्न हुआ। जहां भोर से ही श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नदी में डुबकी लगाई और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की। वही जनपद भर के तमाम मंदिरों में धनतिया के रस्मे बैंड बाजों व धूमधाम के साथ अदा की गई।