नई दिल्ली। आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर युवाओं को ‘बाबा साहेब अंबेडकर फेलोशिप’ के लिए किया आमंत्रित किया है। उन्होंने युवाओं को देश और देश की राजनीति बदलने के लिए प्रोत्साहित किया है। देश में राजनीति में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। अंबेडकर फेलोशिप 11 महीने के लिए होगी। इस दौरान कैंडिडेट्स को फील्ड कैंपेन, मीडिया, संचार एवं अनुसंधान और डेटा विश्लेषण का कार्य करने होंगे। अंबेडकर फेलोशिप हाइब्रिड मोड में होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर इस फेलोशिप के लिए युवाओं को आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, क्या आप एक युवा हैं। क्या आप देश बदलना चाहते हैं? क्या आप भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना चाहते हैं। तो बाबा साहिब अंबेडकर फेलोशिप में आप भी हिस्सा लें। आइये मिलकर देश बदलते हैं। आइये मिलकर देश की राजनीति साफ़ करते हैं।
योग्यता
अंबेडकर फेलोशिप के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने वाले युवा अप्लाई कर सकते हैं। इस फेलोशिप के लिए युवा प्रोफेशनल, जिनकी शोध, मीडिया और संचार में गहरी रुचि है, वे अप्लाई कर सकते हैं। अगर उम्र की बात करें तो 40 वर्ष से कम उम्र वाले युवा इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसा होगा चयन
अंबेडकर फेलोशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को 21 और 22 दिसंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के नतीजे 25 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे। फेलोशिप 21 जनवरी 2024 को शुरू होगा और 30 नवंबर 2024 को पूरा होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू 26 नवंबर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 तक
फेलोशिप की अवधि
अंडेकर फेलोशिप पूरे 11 महीने के लिए होगा। इस दौरान चयनित कैंडिडेट्स को वरिष्ठ नेताओं और पेशेवरों के साथ काम करने का अनुभव मिलेगा। इतना ही उन्हें चुनाव अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
अंबेडकर फेलोशिप प्रोग्राम से फेलोज में पॉलिटिकल रीसर्च और प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होगा। आप के मुताबिक, इससे समान विचारधारा वाले लोगों और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छे संबंध बनेंगे और किसी की रीसर्च, क्रिटिकल थिंकिंग स्किल का इस्तेमाल करना और मुद्दों पर असर डालने के लिए कैंपेन चलाने का अनुभव होगा। इससे इनोवेटिव समाधानों के लिए क्रिएटिविटी का प्रयोग होगा और चुनाव कैंपेन का प्रत्यक्ष अनुभव होगा।