रहीमाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को किशोरी के घर में घुसकर उसपर जबरन बात करने का दबाव बनाने वाले तथा बात करने से इनकार पर आरोपी ने किशोरी को जहर पिला दिया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वहीं रविवार को मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
शनिवार को रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रुसेना मजरे सखाई खेड़ा गांव में किशोरी को घर पर अकेला पाकर आरोपी सरोज घर में घुस गया था और उससे बात करने का दबाव बनाने लगा। जब किशोरी ने बात करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसे जहर पिला दिया और मौके से फरार हो गया था। कुछ देर बाद किशोरी की हालत बिगड़ी और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। हालत खराब देख पड़ोसियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन एक निजी अस्पताल लेकर उसका इलाज कराने गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले जाने को कहा। मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने सरकारी जीप से गंभीर अवस्था में किशोरी को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतिका सुलोचना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं रविवार को मां बबली ने आरोपी सरोज के खिलाफ तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि वह और उसके पति घर पर नहीं थे इसी का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुस गया और उससे बात करने और मिलने का दबाव बनाने लगा जब बेटी नहीं मानी तो उसे जहर पिला दिया। किशोरी की मां के मुताबिक इससे पहले भी आरोपी बात करने का दबाव बना रहा था तब उसके घर वालों से शिकायत भी की थी लेकिन वह फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसकी बेटी की जान ले ली। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अजीत कुमार का कहना है कि आरोपी सरोज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।