अदलहाट (मीरजापुर)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों में शामिल घरवासपुर गांव के अखिलेश ने शुक्रवार को कान्फ्रेंसिंग पर हुई बातचीत में माता अंजू देवी से घर का हालचाल पूछा। कहा कि घर पर सभी लोग कैसे हैं। जवाब में मां अंजू देवी ने कहा कि परिवार की चिंता मत करो, हम लोग ठीक हैं। जल्दी बाहर आओ। मां लगातार देवी देवताओं से मिन्नतें कर रही हैं।
लोगों के बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे परिजन
अखिलेश का एक आडियो भी आया है। इसमें उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि अखिलेश हिम्मत रखना। सभी लोगों को जल्दी निकाल लेगें। सारे साथियों को हिम्मत दिलाना। शेर की तरह बाहर निकलना। साथ में घर चलना है। इसके जवाब में अखिलेश कहते हैं कि ठीक है सर। जी सर। फिर अधिकारी कहते हैं, तुम्हारे मामा भी साथ में है। जवाब में ठीक है सर अखिलेश कह रहे हैं। दरअसल सभी शुभचिंतक भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी लोग जल्दी बाहर निकलें।
मजदूरों के टनल से बाहर निकलने की सूचना को आतुर हैं लोग
टनल में फंसे अखिलेश के स्वजनों से पास-पड़ोस व गांव के लोग पूछते हैं कि कब तक बाहर निकलेंगे। इसका अभी सही जवाब कोई नहीं दे पा रहा है। लेकिन 13वें दिन सायं तक सभी के बाहर न निकलने पर स्वजन सही उत्तर नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि स्वजनों से कान्फ्रेंसिंग से बातचीत होने पर स्वजन राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन हर कोई टनल से बाहर निकलने की सूचना के लिए आतुर है।
अखिलेश के पिता रमेश सिंह माता अंजू देवी के साथ ही परिवार के विजय सिंह बागी, ओम प्रकाश सिंह, कौशल सिंह, विजेंद्र नारायण सिंह, किशन सिंह, अश्विनी सिंह ने अखिलेश के टनल से बाहर निकलने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।