नई दिल्ली। एक्टर रणदीप हुड्डा भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक्टर पिछले 4 साल से गर्लफ्रेंड लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं और अब ये कपल अपने रिश्ते को सात फेरों में बदलने जा रहा है । इस बीच अब इस कपल की शादी की तारीख और वेन्यू का खुलासा हुआ है। एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। 29 नवंबर को एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के होमटाउन मणिपुर में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ सात फेरे लेंगे। बता दें कि रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया उनसे उम्र में 10 साल छोटी हैं। रणदीप 47 साल की उम्र में दूल्हा बनेंगे वहीँ उनकी लेडी लव 37 साल की हैं। रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हन कमाल की हैं। वो एक साथ कई सारे काम करती हैं। एक अच्छी प्लेयर, अच्छी थिएटर आर्टिस्ट, एक्ट्रेस के साथ साथ वो एक सफल बिजनेस विमेन भी है।
कौन है लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम बहुत साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लिन की बात करें तो वो बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक शानदार मॉडल और बिजनेस विमेन भी हैं। 1985 में मणिपुर में जन्मी लिन लैशराम एक शानदार तीरंदाज भी हैं। लिन 1998 में तीरंदाजी में जूनियर नेशनल चैंपियन का खिताब भी जीत चुकी हैं। इतना ही नहीं खूबसूरती और फिटनेस में भी लिन का जवाब नहीं।
मिस नॉर्थ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पहली रनर अप बनी
2008 में लिन लैशराम मिस नॉर्थ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पहली रनर अप बनी थीं। लिन एक्टिंग में भी काफी दमदार हैं और उन्होंने न्यूयॉर्क के स्टेला एडलर आर्ट ऑफ एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स भी किया है। जब वो मुंबई लौटकर आई तो उन्होंने नसीरूद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटरी को जॉइन किया और कई नाटकों में काम किया। लिन लैशराम थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर एक्टर नीरज कारबी के साथ भी काम कर चुकी हैंं। इसके साथ साथ कपूर खानदान के पृथ्वी थिएटर ग्रुप के साथ भी लिन लैशराम ने काफी काम किया है।
शाहरुख के साथ की पहली फिल्म
लिन लैशराम ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2007 में शाहरुख खान के साथ किया था। फिल्म थी ‘ओम शांति ओम’। इसके बाद ‘मैरी कॉम’ में लिन लैशराम प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखीं। फिर हैट्रिक, मटरू की बिजली का मंडोला, रंगून, एक्सोन और जाने जां जैसी फिल्मों में भी लिन ने काम किया है। लिन केवल बॉलीवुड में ही काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने 2017 में अपना जूलरी ब्रांड लॉन्च किया था जो काफी अच्छा काम कर रहा है। न्यूयॉर्क से आने के वह मुंबई में करीब 3 साल तक नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटली’ से जुड़ी रहीं थी। इसके अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।