अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले सीएम योगी ने पुलिस लाइन अयोध्या में अपने हाथों से बच्चों को हॉट कुक्ड मील परोसा। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को तैयार गर्म खाना देने की योजना कोरोना काल में स्थगित हो गई थी।
आज से अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुनः इस योजना की शुरुआत की है। पुलिस लाइन से सीएम योगी सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे। हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करने के बाद सीएम रामलला के दर्शन और आरती करेंगे। इसके बाद सीएम राम मंदिर निर्माण में प्रगति कार्यों का जायजा लेंगे।
22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी सहित हजारों साधु संतो और लाखों भक्तों की मौजूदगी में 500 वर्षों के इंतजार के बाद रामलला राम मंदिर में विराजेंगे। आयोध्या में आज सीएम करीब 3 घंटे प्रवास करेंगे। इस दौरान सीएम प्रमुख साधु संतों से भी मुलाकात करेंगे।
अयोध्या के बाद मुख्यमंत्री का गोरखपुर जाने का कार्यक्रम है। उस से पहले सीएम बड़ा भक्तमाल में भगवान को स्वर्ण मुकुट एवं छत्र अर्पण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि इस महीने तीसरी बार मुख्यमंत्री अयोध्या आए हैं। इस पहले नौ नवंबर को उन्होंने यहां अपनी कैबिनेट की बैठक की थी। पुनः 11 नवंबर को दीपोत्सव में शामिल हुए थे।