नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर दिए बयान पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हमला बोला है। ममता पर निशाना साधते हुए दुबे ने कहा कि उनके लिए तो दाऊद इब्राहिम भी गद्दार नहीं है।
ममता के लिए तो दाऊद इब्राहिम भी गद्दार नहीं
भाजपा नेता निशिकांत ने कहा कि ममता बनर्जी के सिद्धांत के अनुसार दाऊद इब्राहिम भी सही है, क्योंकि अगर वो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चुनाव लड़ता है तो मुझे लगता है कि 99 फीसद संभावना है कि वो चुनाव जीत जाएगा।
ममता ने महुआ के समर्थन में कही थी ये बात
दरअसल एक दिन पहले सीएम ममता ने कहा था कि वो अगले चुनाव में भी महुआ मोइत्रा को चुनाव लड़ाएंगी, क्योंकि इससे उन्हें फायदा ही होगा। उन्होंने कहा कि 2024 में भी महुआ चुनाव लड़ेंगी और भाजपा की एजेंसियों द्वारा फसाने की कोशिशें काम नहीं आएगी।
महुआ ने रची बड़ी साजिश
निशिकांत ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने सिर्फ दर्शन हीरानंदानी को लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान नहीं किया था, इसे कई स्थानों दिल्ली, बेंगलुरु, सैन फ्रांसिस्को से लॉग इन किया गया था। भाजपा नेता ने कहा कि यह एक बड़ी साजिश है।
भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि INDI गठबंधन का इतिहास है कि वे दाऊद इब्राहिम जैसे भ्रष्ट, देशद्रोही व्यक्तियों को पसंद करते हैं।
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने के आरोप हैं। इसको लेकर उनके खिलाफ लोकसभा जांच समिति ने कार्रवाई करने की भी मांग की है।