नई दिल्ली: नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कारिडोर परियोजना में 100 किमी पुल और 250 किमी घाट का काम सफलतापूर्वक पूरा करके एक और मील का पत्थर हासिल किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति दिखाने वाला एक वीडियो साझा किया।
ध्वनि अवरोधक लगाने का काम शुरू
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति अब तक 251.40 किलोमीटर में पिलर्स बने हैं और एलिवेटेड सुपर स्ट्रक्चर 103.24 किलोमीटर में बन चुके हैं। अपडेट के साथ रेल मंत्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम वलसाड (गुजरात), नवसारी (गुजरात), सूरत (गुजरात) और वडोदरा (गुजरात) और आनंद (गुजरात) में चल रहा है। निर्मित पुल पर ध्वनि अवरोधक लगाने का काम शुरू हो चुका है।
2017 में हुआ था शिलान्यास सितंबर
जापानी शिंकानसेन में उपयोग किए जाने वाले एमएएचएसआर कारिडोर ट्रैक सिस्टम के लिए कंक्रीट ट्रैक बिछाने का काम भी सूरत में शुरू हो गया है। इसमें कहा गया है कि यह पहली बार है जब भारत में जे स्लैब गिट्टी रहित ट्रैक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन शुरू करने का एलान किया गया था। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास सितंबर 2017 में हुआ था।