बलिया। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत स्पेशल एजुकेटर्स का होम बेस्ड एजुकेशन, विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों में एक्सेबिलिटी समावेशी शिक्षा में आईसीटी का उपयोग एवं क्रॉस डिसेबिलिटी पर आधारित 05 दिवसीय प्रशिक्षण नगर क्षेत्र के यूआरसी केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक बलिया में गुरुवार को आयोजित किया गया। जिसकी शुरुआत जनपद के समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक ओम प्रकाश सिंह और मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षनार्थियो को प्रार्थना कराकर किया गया।
प्रशिक्षण में दूसरे दिन बलिया नगर के एआरपी शशिभूषण मिश्रा एवं जितेंद्र सिंह स्पेशल एजुकेटर द्वारा समर्थ एप पर ऑनलाइन कार्य के बारे में बताया गया। विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आईसीटी के उपयोग पर विस्तार से बताया गया। जिला समन्वयक द्वारा बच्चों के डाटा समर्थ एप पर दर्शाने के लिए विशेष बल दिया गया। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी गड़वार हिमांशु मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में समस्त स्पेशल एजुकेटर्स बलिया उपस्थित रहे।