चीनी मिल माधोपुर के पास हुआ घटना
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के चीनी मिल माधोपुर के पास एक वृद्ध की सडक दुर्घटना मे मौत हो गयी। वृद्ध के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद करीब एक घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कटया के मौजा बुढ़वा निवासी रामायण यादव 70 वर्ष किसी काम से माधोपुर गए हुए थे। जहाँ वह बलिया-मऊ मार्ग पर किनारे खड़े रहे। इसी बीच गुरुवार की देर शाम फेफना की तरफ तेजगति जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रोडवेज बस चालक बस को संवरा पुलिस चौकी पर ले गया और वहां खड़ा कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रोडवेज बस रसड़ा से चली, जिसका एक स्कार्पियो से हल्का-सा टक्कर हो गया। स्कार्पियो सवार बस का पीछा करने लगे। जिसके चलते बस चालक तेजी से बस लेकर भागने लगा। भागने के प्रयास में चालक ने सड़क के किनारे खड़े वृद्ध को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव और घर के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। जिससे बलिया-मऊ मार्ग अवरूध हो गया। जिसके चलते वाहनों का आवागमन बंद हो गया। सूचना मिलते ही सीओ फहीम कुरैशी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामायण प्रसाद सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हो गया