हैदराबाद। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियां अपने अपने प्रचार में लगी हुई हैं। वहीं, चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर निशाना साधते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे से कहना चाहता हूं कि उन्हें तेलंगाना के इतिहास को समझना चाहिए। कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के युवाओं की हत्यारी है। कांग्रेस 1956 से 2014 तक हजारों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है। उनके हाथ खून से रंगे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि खड़गे जी इसे स्वीकार करना चाहेंगे या नहीं, ये तेलंगाना की जनता अच्छी तरह जानती है…55 साल तक देश पर राज करने के बाद अगर देश में मुसलमान गरीब हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन है ?क्या इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार नहीं है?…