राजस्थान: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार के अंतिम दौर में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक क्षेत्र में पहुंचकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. आज यानी बुधवार (22 नवंबर) को राहुल गांधी धौलपुर पहुंचे और उसके बाद भरतपुर पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने देखा होगा हमारी मीटिंग से पहले कभी कभी बीजेपी की मीटिंग में भारत माता की जय की जाती है, जैसे मैं बोलू भारतमाता की तो सब लोग भारत माता की जय करते हैं. मगर भारत माता है क्या? यह भारत की जनता है. भारतमाता में आज सबसे बड़ा सवाल है कि सोने की चिड़िया में किसकी कितनी भागीदारी है. सोने की चिड़िया का धन भारतमाता की जनता के हाथ में जा रहा है या कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में जा रहा है.
देश के पीएम नरेन्द्र मोदी कहते हैं में ओबीसी का हूं लेकिन कोई नहीं बता सकता कि पिछड़ों की संख्या कितनी है. किसी को पता नहीं है. मैंने पार्लियामेंट में जाति जनगणना की बात कही. जब मैंने ओबीसी की आवाज उठाई तो मोदी कहते हैं देश में ओबीसी नहीं है, गरीब नहीं है, दलित नहीं है. राहुल गांधी ने कहा की देश को एमपी एमएलए नहीं चलाते देश को आईएएस अधिकारी चलाते हैं. सरकार को चलाने वाले 90 आईएएस अधिकारी हैं, जो सारी योजनाए बनाते हैं. मैंने जानकारी ली तो पता चला है कि इन 90 लोगों में केवल तीन लोग ही पिछड़े वर्ग से आते हैं तो वहीं कोवल एक आदिवासी और तीन दलित अधिकारी हैं. अगर पिछड़ों की सरकार होती तो 90 में से कम से कम 45 अफसर ओबीसी के होते.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर जोरदार निशाना
राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जीएसटी गरीबो की जेब से आती है, दलित की जेब से आती है. आदिवासी की जेब से आती है. तो आपकी जेब से पैसा निकाला और पीएम मोदी ने 35 हजार करोड़ रूपये 16 कम्पनियों में बांट दिया है. फसल बीमा में पैसा किसान का है और बीमा कम्पनी कहती है कि आपका नुकसान ही नहीं हुआ. राहुल गांधी ने मोदी की तुलना जेब कतरे के साथ की उन्होंने कहा की जेब काटने के लिए तीन लोग आते हैं एक पहले आता है इधर-उधर की बात करता है ध्यान भटकाता है और चला जाता है. दूसरा आकर जेब काट लेता है और तीसरा कोई बात हो जाये तो हमला करने के लिए तैयार रहता है. इसी तरह मोदी जी आते है इधर-उधार की बात करते हैं अडानी जेब काटने का काम करता है और हमला करने का काम अमित शाह करते हैं.
राहुल गांधी की जनता से अपील, कांग्रेस की करें हाथ मजबूत
राहुल गांधी ने कहा कि अडानी की कम्पनी में एक भी दलित नहीं मिलेगा, आदिवासी नहीं मिलेगा. नरेंद्र मोदी का काम आपका ध्यान इधर-उधर करने का है. मीडिया में कभी गरीब या किसान नहीं दिखता है. टीवी अडानी का है. राजस्थान में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान आपने खोली है. सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट देकर जिताने की अपील करते हुए कहा की कांग्रेस के प्रत्याशी को जिता कर कांग्रेस के हाथ मजबूत करें.