हमीरपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी डा.गीतम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित टीबी अस्पताल सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 23 नवंबर से 05 दिसंबर तक क्षय रोगी खोज अभियान चलाए जाने को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सीएमओ ने बताया कि ब्लाकवार गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घर-घर जाकर लोगों को टीबी के लक्षण बताएंगी और इसके अंतर्गत जनपद में नौ मेडिकल आफिसर तथा 96 टीमें एवं 21 सुपरवाइजर नामित किए गए है। साथ ही प्रत्येक ब्लाक / टीबी यूनिट पर मानिटरिंग के लिए प्रत्येक पर एक अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नामित किया गया है। यह टीम घर-घर जाकर क्षय रोग संभावित रोगी के बलगम की जांच कराएंगी। जिससे क्षय रोग से प्रभावित मरीजों के बारे में जानकारी हो सके और समय से उनका इलाज किया जा सके। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.बीपी सिंह ने बताया कि अभियान में लगाई गईं 96 टीमों में से प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होगें। जो प्रत्येक कार्यदिवस पर माइक्रोप्लान के अनुसार 50 घर में भ्रमण करेंगे तथा निःक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीज को प्रतिमाह पांच सौ रुपये की धनराशि उनके खाते में अवमुक्त किये जाएंगें। उन्होंने बताया कि जिले की कुल जनसंख्या में से इस अभियान के तहत 20 फीसदी जनसंख्या को आच्छादित किया गया है। जिससे टीबी मरीज का पता लगाया जा सके।