यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विश्व कप में भारत की हार के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरे मैच का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मैदान में पहुंचने से खिलाड़ियों को मानसिक दबाव झेलना पड़ा.
अजय राय ने बतया मानसिक दबाव में थे खिलाड़ी
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पूरी तरह स्वतंत्र छोड़ना चाहिए था और यही वजह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का कारण बनी. जबकि हमारे खिलाड़ी पूरे विश्व में अव्वल हैं. वह शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचे थे. इसके अलावा कपिल देव के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को ऐसे मौके पर जरूर आमंत्रित करना चाहिए था. जिससे मैदान पर खेल रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता, लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण आयोजन में दिग्गज खिलाड़ियों को न बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा.
अजय राय ने बतया टनल हादसे के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार
उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तराखंड सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रकृति के स्वभाव को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी वजह से यह आपदा आई. सीधे-सीधे इसके लिए उत्तराखंड सरकार जिम्मेदार है. सरकार को तुरंत 41 मजदूरों को निकालकर उन्हें घर भेजना चाहिए.
अजय राय ने अखिलेश यादव को दी नसीहत
अपना दल कमेरावादी व सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के बयान पर भी पलटवार करते हुए अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य व पल्लवी पटेल के बयान पर रोक लगानी चाहिए. सनातन पर किसी भी प्रकार की ऐसी टिप्पणी समाज में भ्रम फैलाने की स्थिति पैदा करती है. सनातन धर्म सबको समायोजित करके चलता है और पल्लवी पटेल का यह बयान निंदनीय है.
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत हो और इस साल के वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करें, इसको लेकर देश भर में क्रिकेट फैन दुआएं और हवन पूजन कर रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में हवन-पूजन किया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की जीत के लिए शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में हवन-पूजन किया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कई नेता और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने यज्ञ में आहुतियां देकर भारत की जीत की कामना की। वहीं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आज देश की जीत के लिए हवन कर रहे हैं। हवन का मुख्य उद्देश्य है कि इंडिया टीम जीते।