लखनऊ- बीकेटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भौली गांव में ट्यूबेल नंबर 6 के पास प्रेमा ईंट भट्ठे के मालिक द्वारा ईंट पथाई के लिए कराये जा रहे मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी तहसील प्रशासन को होने पर स्थानीय तहसील प्रशासन की राजस्व टीम ने छापेमारी कर मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी को जब्त कर बीकेटी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।नायब तहसीलदार की तहरीर पर उक्त प्रकरण में कई लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।तहसील क्षेत्र में अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भौली में जेसीबी मशीन की सहायता से करीब दस ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से अवैध खनन कर रैथा रोड पर स्थित प्रेमा ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई के लिए मिट्टी जा रही थी।नायब तहसीलदार व लेखपाल की जांच में अवैध खनन की पुष्टि भी हुई है।खनन स्थल पर लेखपाल ने पैमाइश की तो कुल 1128 घन मीटर मिट्टी का खनन ईंट भट्ठा मालिक कर चुका था।उक्त मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
नायब तहसीलदार आकाश पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा।क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर लगातार निगरानी रखने के लिए सभी लेखपालों को कड़े निर्देश दिये जा चुके हैं।