बीकेटी लखनऊ राजधानी लखनऊ तहसील बक्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत साधन सहकारी समितियों में डीएपी खाद न मिलने की वजह से किसान प्राइवेट दुकानों पर ऊंचे दामों पर डीएपी खरीदने के लिए विवश हैं जिससे प्राइवेट दुकानदारों की बल्ले बल्ले है इस समय प्राइवेट दुकानदार किसानों का बड़े पैमाने पर शोषण कर रहे हैं।
इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राम प्रकाश सिंह सियाराम राम नरेश सिंह बबली गौतम जयबिन्द पाल तथा किसान अनूप अशोक संतोष अयोध्या शिवपुरी ग्राम पंचायत के प्रधान रामविलास माधवपुर ग्रामीण रंजीत गंगाराम कमल नगर पंचायत महोना रजनीश रावत रामेंद्र मिश्रा, सत्यम अमानीगंज संतोष नमन सरवन राम भजन कठवारा गांव के प्रहलाद हिमांशु नितेश तथा अन्य गांव के किसानों ने करौंदी गांव के प्राइवेट दुकान के दुकानदारों से 1525 रूपये प्रति बोरी डीएपी खरीदी है।
पहाड़पुर उसरन्ना भिखारीपुर बख्शी का तालाब सरकपुर सरैया महोना इटौंजा अन्य दुकानों पर महंगे दामों पर डीएपी की खरीद कर रहे हैं। जबकि शासन द्वारा डीएपी का निर्धारित मूल्य 1350 रुपए है इस प्रकार दुकानदार किसानों का खुलेआम शोषण कर रहे हैं। शासन व आला अफसर का इन पर कोई अंकुश नहीं है यही कारण है कि डीएपी खाद विक्रेता बेखौफ डीएपी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं साधन समिति में डीएपी खाद न होने के कारण प्राइवेट दुकानदारों की बन आई है क्योंकि इस समय किसानों को गेहूं बोने का समय है
जब इस संबंध में ए डी ओ एजी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की इन दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी सही पाए जाने पर इनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा । दुकानदारों का कहना है हम निर्धारित मूल्य पर ही हम डीएपी खाद देते हैं पर सत्यता को छिपाया नहीं जा सकता इस प्रकरण की जांच की जाए तो दुकानदारों की घपले बाजी खुलकर सामने आ जाएगी।