रहीमाबाद कस्बे में लगने वाली बाजार में सवारियों को ले जाने में दो रिक्शा चालकों की बहस हुई। बहस के बाद दोनो रिक्शा चालकों में मारपीट हो गई। पति के फोन पर मौके पर आई पत्नी को कई थप्पड़ दूसरे रिक्शा चालक ने जड़ दिए जिसने पुलिस को तहरीर दी है।
उन्नाव जनपद के थाना औरास क्षेत्र जवन करौंदी गांव की मानू श्रीवास्तव ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देकर पुलिस को बताया की उसके पति आकाश श्रीवास्तव ई रिक्शा चलाते हैं। सोमवार साम रहीमाबाद बाजार में क्षेत्र के लोग आते हैं जिसकी वजह से काफी भीड़ भाड़ रहती है। इस दिन सभी ई रिक्शा चालकों का सवारियों को ले जाने के लिए नंबर लगता है। आरोप है की उसके पति आकाश ई रिक्शे में सवारियां बैठा रहे थे तभी दूसरे ई रिक्शा चालक प्रवीन निवासी फत्तेपुर मवई कला रहीमाबाद ने सवारियों को ई रिक्शे से उतर जाने को कहा। इसका विरोध जब आकाश ने किया तो प्रवीन उसे गालियां देने लगा और मारपीट करने लगा। पीड़िता मानू ने बताया की उसके पति ने जब फोन कर मारपीट की जानकारी दी तो वह मौके पर आई तो उसे भी ई रिक्शा चालक प्रवीन ने भरी बाजार में कई थप्पड़ जड़ दिए। पीड़िता ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम 112 पर दी तो आरोपी फरार हो गया। पीड़िता मानू ने रहीमाबाद थाने पर शिकायत करते हुए कार्यवाही के लिए तहरीर दी है पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल कर रही है।