नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही शानदार रहा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक सभी 10 मैचों में जीत हासिल की और अंक तालिका पर अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था, लेकिन खिताबी मैच में भारत को काफी गहरा जख्म ऑस्ट्रेलिया स मिला।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया और इस हार के बाद भारत के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी ज्यादा भावुक रहा। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ड्रेसिंग रूम में फाइनल मैच के बाद बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड के विजेता का एलान किया गया।
दरअसल, भारतीय टीम के फाइनल मैच हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर उदासी दिखी। इस दौरान मेडल सेरेमनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें फील्डिंग कोच टी दिलीप ने विराट कोहली को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया।
बता दें कि हर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में हुई इस सेरेमनी के दौरान खिलाड़ियों में काफी जोश से भरा माहौल देखने को मिला था, लेकिन फाइनल में हार की वजह से ड्रेसिंग रूप में सन्नाटा था। किंग कोहली के अवॉर्ड के बाद सभी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। जडेजा ने किंग कोहली के गले में मेडल पहनाया और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।