32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 162/4
32 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 162 रन हो गया है। 32वें ओवर में 4 रन आए। क्रीज पर इस वक्त जडेजा और राहुल की जोड़ी मौजूद हैं।
जडेजा-राहुल संभाल रहे हैं पारी
पारी के 31वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन पर पहुंच गया हैं।
30वें ओवर में आए 3 रन
विराट कोहली के विकेट के बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। भारत ने 30 ओवर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए है। पारी के 30वें ओवर में कुल 3 रन बने। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 152/4 रहा
पैट कमिंस ने विराट कोहली को किया बोल्ड
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के शुरुआती विकेट के बाद टीम की पारी को संभालते हुए नजर आए थे, लेकिन पारी के 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैट कमिंस ने विराट कोहली को बोल्ड किया। इस दौरान वह वह 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। किंग कोहली के विकेट के बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। फैंस के चेहरे पर वो निराशा साफ नजर आई।
29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149/4
28 ओवर बाद टीम इंडिया 146/3
28 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 146 रन लगा दिए हैं। विराट कोहली 53 और केएल राहुल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हो चुकी है और भारत धीरे-धीरे मैच में अपनी पकड़ फिर से मजबूत कर रहा है।
खत्म हुआ बाउंड्री का सूखा
ग्लेन मैक्सवेल पारी का 27वां ओवर करने आए। केएल राहुल ने दूसरी गेंद पर स्वीप शॉट के जरिये बाउंड्री हासिल की। भारत के 97 गेंदों से बाउंड्री का सूखा खत्म हुआ। इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद पर कोहली-राहुल ने सिंगल लिया। इस ओवर में 7 रन बने।
27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 142/3। विराट कोहली 51* और केएल राहुल 34* रन बनाकर खेल रहे हैं।