नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में खेलने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
श्रेयस अय्यर ने फाइनल मैच में निराश किया है। श्रेयस सिर्फ चार रन बना पाए। श्रेयस को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन है।