इटौजा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से गायब हुए नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद कर पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पीड़ित परिजनों ने घटना के मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जब परिजनों को उनका बच्चा सकुशल मिल गया तो उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
गौरतलब हो कि 14 नवंबर के दिन लालपुर गांव निवासी जसकरन रावत का 14 वर्षीय पुत्र मयंक रावत खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने अपने बच्चे की काफी खोज-बीन की और जब काफी तलाश करने के बावजूद भी उस बच्चे का कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाना इटौजा में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी सर्वेश शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद मुकदमे की विवेचना उ0नि0 पंकज कुमार मिश्रा को सौंपी गयी।जिसके बाद उपनिरिक्षक पंकज मिश्रा बच्चे की तलाश में जुट गये।17 नवंबर को तलाश में जुटी पुलिस को थाना सैरपुर के पास छठामील में जब बच्चा सकुशल मिल गया।श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि गुमशुदा हुए बच्चे के पास कोई मोबाईल नम्बर आदि भी नही था।लेकिन पुलिस के सभी सार्थक प्रयासों के कारण बच्चे का पता चल पाया। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चे को पाकर खुशी से गदगद परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की भूरि भूरि प्रशंसा की।