फतेहपुर-बाराबंकी। हर एक विद्यार्थी को पढाई करने के साथ लक्ष्य का निर्धारण करना भी अति आवश्यक होता है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत और लगन के साथ आगे बढे तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
उक्त विचार कस्बे के युगांतर इण्टर कॉलेज में एसएससी सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र अभिनव वर्मा के सम्मान समारोह के दौरान विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। बस उनको अपने लक्ष्य का निर्धारण करना होता है। अनुशासन में रहकर जो भी कार्य मेहनत व लगत से किया जाये उसकी प्राप्ति अवश्य होती है। विद्यालय के इस छात्र ने विद्यालय के साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। इसी तरह अन्य विद्यार्थियों को भी मेहनत और लगन से पढाई करने की आवश्यकता है। इस दौरान विधायक ने छात्र को प्रतीक चिन्ह व पगडी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक आशुतोष वर्मा, हंसराज वर्मा, अरूण सिंह, दिनेशचन्द्र पाण्डेय, रामसागर वर्मा, महेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद रही।