- पिछले साल की अपेक्षा इस साल भी छठ पूजा पर दिखाई दे रहा है महंगाई का असर
लखनऊ- राजधानी के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में लोगों की चहल पहल बढ़ गई है। सभी खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। बाजार में पूजन सामग्री के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।छठ पर्व के कारण फलों की मांग काफी बढ़ गई है। क्योंकि माना यह जाता है कि छठ पर्व में छठी मैया की पूजा में जितने ही फल चढ़ा दो कम हैं। ऐसे में एक दो-दिन के भीतर फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं।
मौजूदा समय में छठ पर्व के कारण फलों की कीमत पिछले हफ्ते की अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ गई है।पिछले साल की अपेक्षा इस साल भी छठ पूजा पर इस बार भी महंगाई का असर दिखाई दे रहा है। पूजन सामग्री के मूल्य में 10 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। हांलाकि,मंहगाई बढ़ने के बाद भी आस्था के इस महापर्व को मनाने का लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।छठ के दूसरे दिन शनिवार को महिलाएं दिन भर उपवास रखेंगी और शाम को खरना करती हैं।
शाम को सूर्यास्त होने पर भगवान सूर्य की पूजा के बाद महिलाएं सिर्फ एक बार दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगी। इसके बाद उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा। छठ पूजा का समापन सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर होगा। पूजन सामग्री पर महंगाई की मार के बाद भी छठ पर्व को लेकर लोगों में श्रद्धा व उल्लास है। जानकीपुरम स्थित 60 फिटा रोड पर एक दुकान पर पूजन सामग्री खरीदने पहुंची अनुराधा सिंह ने बताया कि वह दस वर्षों से यह व्रत कर रही हैं।पिछले साल की अपेक्षा इस साल पूजन सामग्री के दाम कुछ जरूर बढ़ गए हैं, लेकिन छठ पूजा पूरी श्रद्धाभाव से करेंगी,और अपने बजट के अनुसार सामग्री खरीदा है।
पूजन सामग्री का वर्तमान पिछले हफ्ते के मूल्य (लगभग)
फल कीमत(मौजूदा) कीमत(पिछले हफ्ते)
सेब(यूएसए) 200 रुपए प्रति किलो 220 रुपए प्रति किलो
सेब(हिमाचल) 80-90 रुपए प्रति किलो 100 रुपए प्रति किलो
अनार 120-30 रुपए प्रति किलो 180 रुपए प्रति किलो
संतरा 70-80 रुपए प्रति किलो 100 रुपए प्रति किलो
रामफल 80 रुपए प्रति किलो 100 रुपए प्रति किलो
अंगूर 280-300 रुपए प्रति किलो सामान्य
केला
60 रुपए प्रति दर्जन 40-50 रु. दर्जन
शरीफा(चढ़ावे का) 100 रुपए प्रति किलो 140 रुपए प्रति किलोपाइनेप्पल 60 रुपए प्रति पीस 80 रुपए प्रति पीस
किवी 20 रुपए प्रति पीस 30 रुपए प्रति पीस
मौसमी 50 रुपए प्रति किलो 60 रुपए प्रति किलो
खजूर 200 रुपए प्रति पैक सामान्य
कच्चा नारियल 40 रुपए प्रति पीस 50 रुपए प्रति पीस
तरबूज 40 रुपए प्रति किलो 50 रुपए प्रति किलो
अमरुद 60 प्रति किलो 40 रुपये किलो
सिंघाड़ा 55 रुपये किलो 30 रुपये किलो
डलिया सेट (फल व पूजन सामग्री समेत) 1500 रुपये