उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बस ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में डीसीएम में सवार करीब 30 लोग घायल हो गए और डीसीएम के ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई. डीसीएम सवार लोग लखनऊ से इटावा के सैफई में कैटरिंग का काम करने जा रहे थे.
उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के सबली खेड़ा गांव के पास एक्सप्रेस वे पर 252 किलोमीटर संख्या पर शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे चल रही डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही डीसीएम एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसके बाद वहां यात्रियों में चीख-पुखार मच गई. डीसीएम के पलट जाने की वजह से उसमें सवार सभी यात्री घायल हो गए और डीसीएण चालक समेत दो की मौत हो गई.
कैटरिंग का काम करने जा रहे थे लोग
घटना की सूचना पर यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और घायलों को CHC व जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डीसीएम में सवार लोग लखनऊ के आलमबाग से इटावा के सैफई कैटरिंग का काम करने जा रहे थे. तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में घायल राकेश नाम के युवक ने बताया कि वो सभी खाना बनाने के कारीगर व हेल्पर थे. सैफई में किसी कार्यक्रम में खाना बनाने जा रहे थे. पुलिस ने जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
सीओ बांगरमऊ विजय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में 30 लोग घायल हैं जिनमें से 12 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, बाकी लोगों का इलाज चल रहा है उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.