ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच है. साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना चुकी है. वहीं, आज दूसरी फाइनलिस्ट टीम भी तय हो जाएगी. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के लीग स्टेज में 9-9 मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका ने 9 में से 7 मैच जीते और +1.261 के नेट रन रेट के साथ उनके 14 अंक हैं. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया भी 9 में से 7 मैच जीतने में सफल रहा है और +0.841 के रन रेट के साथ उनके 14 अंक हैं.
दोनों टीमों के बीच हुए लीग मैच में अफ्रीकी टीम ने कंगारुओं को मात दी थी. ऐसे में टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम अपने इस प्रदर्शन को आज भी दोहराना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 5 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन रही है. टूर्नामेंट में भी टीम ने लगातार 7 मैच जीतकर लय बरकरार रखी है.
ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा..अभी भी मैच फंसा
ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिर गया है. जोश इंग्लिश भी आउट हो गए हैं. उसे अभी भी 20 रन बनाने हैं. अफ्रीकी टीम ने जोरदार प्रहार किया है. अब कप्तान पैट कमिंस बैटिंग करने आए हैं. देखने हैं यह मैच किस करवट बैठेगा.
स्टीव स्मिथ ने जोश इंग्लिश के साथ संभाला मोर्चा
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन पहुंच गई है. अभी भी उसे पचास रनों की जरूरत है. अब स्मिथ ने जोश इंग्लिश के साथ मोर्चा संभाला है. फाइनल की तरफ ऑस्ट्रेलिया का एक-एक कदम बढ़ रहा है. अगर अब उसे कोई झटका लगा तो टीम मुश्किल में पड़ जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, लाबुशेन के बाद मैक्सवेल भी पवेलियन लौटे
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने दमदार वापसी की है. शम्सी ने लाबुशेन को एलबीडब्लू आउट कर दिया है. इसके बाद उन्होंने मैक्सवेल को भी बोल्ड कर दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच फंस गया है. उसे अभी भी 73 रन बनाने हैं. स्कोरकार्ड 141/5 (24.3) स्मिथ 17 और जोश इंग्लिश 2 क्रीज पर हैं.
गेंदबाजों ने कराई अफ्रीकी टीम की जोरदार वापसी, एक के बाद एक तीसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लग गया है. शानदार बैटिंग कर रहे ट्रेविस हेड बोल्ड हो गए हैं. वे केशव महराज के जाल में फंसे हैं. हेड 62 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्होंने जोरदार बैटिंग की है. इसके साथ ही इस मैच ने नया मोड़ लिया है. अभी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर्स में 109-3 है.