सुरीर/मथुरा। थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में आग लग गई, जिससे सवारियों में खलबली मच गयी। सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना इलाका पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाकी सवारियों को बाहर निकाला व सूचना फायर सर्विस को दी मगर तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई। पुलिस ने सभी सवारियों को सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए रवाना किया।
नोएडा से बिहार जा रही थी बस
आशीर्वाद ट्रेवल्स की स्लीपर बस UP 51 AT 1877 नोएडा से बिहार 53 सवारियों को लेकर जा रही थी। सवारियों का सामान बस की छत पर रखा था। अज्ञात कारणों से सामान में आग लग गई और पूरी बस में फैल गई। माइल स्टोन 64 पर सवारियों को आग लगने की जानकारी हुई, जिससे हड़कंप मच गया।
सभी सवारियों ने अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में गाड़ियों की खिड़की से कूदने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पीआरवी 1877 पहुंच गई व सूचना बाजना कट चौकी प्रभारी को दी।
पुलिस ने सवारियों को बाहर निकाला
चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसीं बाकी सवारियों को बाहर निकाला। सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला गया। आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई। मौके पर मांट व खैर फायर सर्विस की गाड़ियों ने आकर आग पर पूरी तरह काबू पाया लेकिन तब तक बस व सवारियों का सामान जलकर राख हो गया था।
मौके पर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह भी पहुंचे। गाड़ी मालिक को आग लगने की सूचना दी गई व दूसरी गाड़ी मंगाकर सवारियों को सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
बाजना कट चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि गाड़ी में आग लगने से जलकर राख हो गई। जिसमें सवारियों का सामान जलकर राख हो गया व सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला गया व अपने अपने गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना किया गया।