- समिति संरक्षक राम लखन श्रीवास्तव मंदिर के सहयोग में देंगे 51 हजार
बाराबंकी। धनोखर चक्रतीर्थ के निकट स्थित भगवान चित्रगुप्त के नवनिर्मित मंदिर पर गुरुवार को कायस्थ समाज के नेता व मंदिर के पीठाधीश्वर रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने हवन पूजन कर कर्मकांड की शुरुआत की। यहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कायस्थ समाज ने पूजन-अर्चन में शामिल होकर उल्लासपूर्वक कार्यक्रम मनाया।
ज्ञात हो कि कायस्थ समाज के नेता एवं पूर्व नगर अध्यक्ष रंजीत बहादुर के अथक प्रयास से व सर्व समाज के योगदान से भगवान चित्रगुप्त मंदिर निर्माण कार्य संपन्न होने के बाद प्रथम बार यहां कलम दवात पूजा आयोजित की गई है। यहां कायस्थ नेता ने हवन के साथ भगवान चित्रगुप्त की विधवा पूजा अर्चना की। आरती के बाद उन्होंने बताया की भगवान चित्रगुप्त परिवार की कुछ बची मूर्तियां जयपुर से और भी आ रही है। जिसके बाद समाज की ओर से एक भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन इसी स्थान पर किया जाएगा।
इस मौके पर भट्टा व्यवसाई एवं कमेटी के संरक्षक रामलखन श्रीवास्तव ने मंदिर सहयोग के लिए 51 हजार देने की घोषणा किया। उन्होंने समाज से एक ज्ञान की बात बताते हुए कहा कि आप लोग इस तरह के आयोजनों में अपने भगवान चित्रगुप्त का नाम सर्वप्रथम लिखकर शुरुआत किया करें। वैसे भी दीपावली के दिन अपनी पुस्तिका पर ओम शब्द लिखकर कलम को विराम दिया जाता है और आज दियूज के दिन श्री चित्रगुप्त भगवान आय: नमः लिखकर शुरुआत की जाती है।इस मौके पर अध्यक्ष हरिहर श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, कायस्थ वाहिनी अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, अनुराग बेबी, डा. नवनीत कुमार श्रीवास्तव, अमरजीत श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव, श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव अध्यापक, मनमीत श्रीवास्तव, विकास राज श्रीवास्तव, दिलीप लेखपाल, संजय कुमार निगम, अवधेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश निगम, गिरीश कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे।