शिमला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह सेना के जवानों के साथ रोशनी का त्योहार दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे. पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाकर उनके साथ दिवाली मनाई, इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों का साहस अटल है. अपने प्रियजनों से दूर, सबसे कठिन इलाकों में तैनात, उनका त्याग और समर्पण हमें सुरक्षित रखता है. भारत हमेशा इन नायकों का आभारी रहेगा जो बहादुरी और लचीलेपन का आदर्श अवतार हैं. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने के लिए सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करते आए हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अच्छी सेहत की सौगात लेकर आए. उन्होंने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा कि ‘सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. यह विशेष त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अच्छी सेहत की सौगात लेकर आए.’ जैतूनी हरे रंग की पोशाक पहने प्रधानमंत्री ने सैनिकों से बातचीत की. लेप्चा झरना लाहौल-स्पीति जिले में है, जो 13,835 वर्ग किमी. में फैला हुआ है. जिले में जलवायु परिस्थितियां कठोर हैं, क्योंकि अधिकांश भूमि ठंडे रेगिस्तान के अंतर्गत आती है, जहांं सर्दियों के दौरान पारा शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सियाचिन ग्लेशियर का औचक दौरा किया था और जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. उस वक्त पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि ‘सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली ऊंचाइयों से और सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों और अधिकारियों के साथ. मैं आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.’
वहीं 2015 में पीएम मोदी ने पंजाब में तीन युद्ध स्मारकों का दौरा किया. पीएम मोदी ने डोगराई युद्ध स्मारक और बर्की युद्ध स्मारक का दौरा किया. पीएम ने 2015 में असल उत्तर का दौरा किया था. वहीं 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सुमदो का दौरा किया, जहां उन्होंने आईटीबीपी और भारतीय सेना के जवानों से बातचीत की. जबकि 2017 में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास गुरेज घाटी में बीएसएफ और सेना के जवानों और अधिकारियों के साथ दिवाली मनाई. 2018 में पीएम मोदी उत्तराखंड के हर्षिल पहुंचे और आईटीबीपी कर्मियों के साथ त्योहार मनाया.
2019 में दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में जवानों के साथ दिवाली मनाई. 2020 में कोविड महामारी के वक्त में पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली समारोह के लिए राजस्थान गए. प्रधानमंत्री ने लोंगेवाला में सेना के जवानों से मुलाकात की और उस वर्ष चीनी सैनिकों के खिलाफ गलवान घाटी में झड़प में भारत के 20 जवानों को खोने के बाद बहादुरों का मनोबल बढ़ाया. 2021 में पीएम मोदी ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर मनाई दिवाली. वहीं पिछले साल 2022 में पीएम मोदी ने कारगिल का दौरा किया और दिवाली त्योहार पर भारतीय सेना के जवानों के साथ बातचीत की.