हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोगों को इन दोनों पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि BRS ने नए संविधान की मांग करके बाबा साहब का अपमान किया। उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास भी कुछ ऐसा ही है। कांग्रेस के कारण ही दशकों तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया गया।
मैं मादिगा समुदाय के लोगों से कहूंगा कि आपको जितना BRS से सतर्क रहना है उतना ही कांग्रेस से सावधान रहना है। BRS दलित विरोधी और कांग्रेस भी इसमें कम नहीं है। BRS ने नए संविधान की मांग करके बाबा साहब का अपमान किया और कांग्रेस का इतिहास भी कुछ ऐसा ही है। कांग्रेस के कारण ही दशकों तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया गया।- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वंचितों को वरीयता देती है हमारी सरकारः पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि आप सभी ने आजादी के बाद से कई सरकारें देखीं है। हमारी सरकार की प्राथमिकता गरीब कल्याण, वंचितों को वरीयता देना है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा जिस मंत्र पर चलती है वह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है।