नई दिल्ली। टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे है कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है। दिल्ली विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 39 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है।
ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि
कैंडिडेट्स 27 नवंबर, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। अब चूंकि आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे फटाफट अप्लाई कर दें, क्योंकि अंतिम समय में भारी संख्या में आवेदन करने पर ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ने से अप्लाई करने में समस्या हो सकती है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://dducollegedu.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन विषयों में होंगी नियुक्ति
हिंदी, इंग्लिश, बॉटनी, हिस्ट्री, मैथ्स, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस सहित अन्य विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
दीन दयाल उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
दीन दयाल उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
दीन दयाल उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए देना होगा ये शुल्क
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीएस/ईडब्ल्यूएस श्रेणी अभ्यर्थियों को बतौर आवेदन शुल्क 500 रुपये देनी होगी। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।