उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक को अस्पताल से बहन की लाश को बाइक से लेकर जाना पड़ा. उसने दुपट्टे से पीठ पर बहन के शव को बांध रखा था. जबकि, पीछे बैठी एक लड़की ने शव को पकड़ रखा था. घटना का वीडियो झकझोर देने वाला है. इसपर अस्पताल प्रशासन ने सफाई दी है. खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, पूरा मामला बिधूना नगर के किशनी रोड पूर्वी नवीन बस्ती का है. जहां 19 साल की अंजली करंट लगने से बेहोश हो गई थी. घरवाले जब उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मृतका के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे.
इसलिए बिना बताए खुद से ही डेड बॉडी को लेकर चले गए. हमें बाद में पता चला कि वो लोग बाइक पर बॉडी रखकर ले गए हैं. हालांकि, बाद में कैमरे के सामने मृतका की मां और दूसरे रिश्तेदारों ने भी इस बात को स्वीकार किया कि वो अपनी मर्जी से शव को घर लाए थे.
यूपी के औरैया में एक युवक को अस्पताल से अपनी बहन की लाश को बाइक से लेकर जाना पड़ा. उसने दुपट्टे से पीठ पर बहन के शव को बांध रखा था. जबकि, पीछे बैठी एक लड़की ने शव को पकड़ रखा था.
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है. मृतका के परिजनों को एंबुलेंस मुहैया करवानी चाहिए. फिलहाल, सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद पता चलेगा लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
बाइक पर बहन की लाश लेकर गया भाई
वायरल वीडियो में दिखाया गया कि एक युवक अस्पताल के बाहर बहन की लाश को बाइक पर रखकर ले जा रहा है. उसने दुपट्टे से शव को बांध रखा है. बाइक पर पीछे एक लड़की बैठी है, जो शव को संभाले हुए है. आसपास लोगों की भीड़ है. ये दृश्य देखकर सबके चेहरे लटके हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, भाई रोते-बिलखते हुए बाइक चला रहा था.
इस वीडियो के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस आदि की कोई मांग नहीं की गई थी. खुद मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम ना कराने के लिए लिखकर दिया था. वो अपनी मर्जी से बॉडी लेकर गए थे. एंबुलेंस मुहैया ना कराने के आरोप सरासर गलत हैं. मृतका के भाई व बहन अपनी मर्जी से अंजली को बाइक से अपने घर लेकर चले गए.