आगरा। ताजमहल के बाहर शोरूम पर रखे स्टूल को उठा कर बैठने पर शोरूम संचालक बाप-बेटे ने एक अनाथ सात साल के बच्चे को निर्ममता से थप्पड़ और लात -घूंसों से जमीन पर गिरा कर पीटा। किशोर की पिटाई वहां मौजूद लोग देखते रहे पर कोई उसे बचाने आगे नहीं आया।
घटना का सीसीटीवी इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने आरोपित पिता पुत्र को हिरासत में लिया है। बच्चे को इलाज के लिए भेजा गया है।
अनाथ है बस्ती में रहने वाला बालक
ताजगंज की एक बस्ती में रहने वाला बालकअनाथ है। उसकी बड़ी बहन कूड़ा बीनती है और ताजमहल के पास घूम कर छोटी-मोटी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। मंगलवार की शाम बालक ताजमहल पूर्वी गेट आया था। वहीं मंदिर पर किसी ने उसे खाने के लिए कुछ सामान दे दिया।
शाेरूम संचालक हुआ आक्रोशित
अपनी दुकान का स्टूल दूसरी दुकान के बाहर रखने से शोरूम संचालक आक्रोशित हो गया और किशोर को ढूंढते हुए पहुंचकर उसके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। उसकी पिटाई के बाद उसका बाडी बिल्डर बेटा भी कई लोगों को साथ लेकर आया और बालक को बुरी तरह पीटते हुए जमीन पर गिरा दिया और लातों से मारा। बालक अर्ध बेहोशी की हालत में आ गया तब उसको छोड़ा।
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि घटना का सीसीटीवी इंटरनेट पर प्रसारित होने पर थाना पर्यटन पुलिस ने आरोपित बाप-बेटे को हिरासत में लिया है। बालक की बहन से तहरीर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।
नहीं पसीजी आंखें, देखते रहे नजारा
हैरानी की बात यह है कि जिस शोरूम पर बालक बैठा था, वहां दो युवक खड़े होकर कुछ खा रहे थे। बालक की पिटाई होती देख उन्होंने जरा सा भी विरोध नहीं किया और आराम से खाते हुए बालक को पिटते हुए देखते रहे। आरोपित पिता – पुत्र के साथ आसपास के तमाम दुकानदार तमाशा देखते रहे।
घटना ताजगंज थाना क्षेत्र के ताजमहल पूर्वी गेट का है। यहां एक अनाथ बालक पास में एक दुकान पर रखे स्टूल पर बैठ गया। इसे देख दुकानदार ने आपा खो दिया। उसने बच्चे पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। इसके बाद दुकानदार के बेटे ने उसे जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पीटा।
इससे उसकी पसलियों में फ्रैक्चर हो गया। मासूम पिटाई से दहशत में है। उसने खुद को घर में कैद कर लिया है। अनाथ बच्चा घर में तड़पने को मजबूर है। वह सड़कों से कूड़ा बीनकर अपनी बहन का पालन-पोषण करते है।