पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान पर बवाल थमा भी नहीं था कि अब पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर आंगनवाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज की खबर सामने आ रही है। प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है।
सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खुद को राज्यकर्मी बनाने की मांग कर रही हैं। महिलाओं को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भागते हुए देखा गया।
आरजेडी दफ्तर के बाहर कर रही थीं प्रदर्शन
सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आरजेडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं। सभी राज्यकर्मी बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया।
आंगनबाड़ी सेविकाओं पर नहीं किया गया लाठीचार्ज: कृषि मंत्री
वहीं, इसी बीच भाजपा नेताओं द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर सभापति ने सरकार से जवाब मांगा तो सरकार की तरफ से कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सदन के अंदर पुलिस द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर जवाब दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रशासन के लोगों ने आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज नहीं किया हैं। इस इलाके में धारा 144 लागू है। आंगनबाड़ी सेविकाओं की संख्या अधिक थी, पुलिस ने उनसे वहां से हटने का आग्रह किया, लेकिन आंगनबाड़ी सेविकाएं वहां से नहीं हटी तो पुलिस ने उन पर सिर्फ पानी की बौछार की। सरकार की तरफ से सदन के अंदर जवाब आ रहा था। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे, वह सदन के अंदर हंगामा करते रहे।
हमारी सरकार अपने कर्मचारियों पर बखूबी ध्यान देती हैंः जदयू
भाजपा द्वारा किए जा रहे हंगामे को लेकर सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने सदन की कार्रवाई 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। भाजपा द्वारा अंदर किए जा रहे हंगामे को लेकर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि हमारी सरकार अपने कर्मचारियों पर बखूबी ध्यान देती हैं। समय-समय पर उनके वेतन में वृद्धि की है और आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन में वृद्धि के साथ मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक आंगनबाड़ी सेविकाओं का कोई काम नहीं किया और आज विधान परिषद के अंदर भारतीय जनता पार्टी के नेता हंगामा कर रहे हैं। हम उनसे जानना चाहते हैं कि बीजेपी के नेता केंद्र सरकार से आग्रह क्यों नहीं करते कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का वेतन के साथ मानदेय बढ़ाया जाए।
केंद्र सरकार हर वक्त आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथः बीजेपी
जदयू द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर भाजपा नेता संजय मयूख ने पलटवार किया। संजय मयूख ने कहा कि हम जदयू के नेताओं से जानना चाहते हैं कि आज पटना में महिलाओं पर लाठीचार्ज क्यों की गई? आज जिस तरह से पटना की सड़कों पर महिलाओं को पुलिस द्वारा बुरे तरीके से पीटा गया है तो जेडीयू के नेता कहां थे, इस पर उनको जवाब देना चाहिए। आज जिस तरह से जदयू-राजद की सरकार में महिलाओं को पीटा जा रहा है और सदन के अंदर बीजेपी इस मामले को उठाती है तो सरकार की तरफ से जवाब आता है कि महिलाओं पर लाठीचार्ज नहीं किया गया। संजय मयूख ने कहा कि केंद्र सरकार हर वक्त आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ हैं।