गाजियाबाद। प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर जब एक पोस्ट डाला हलचल मच गई। कुमार विश्वास ने दावा किया था कि उनके सुरक्षाकर्मियों की कार को एक कार ने आगे-पीछे से धक्का दिया। जब सुरक्षाकर्मी उतरकर उससे बात करने लगे तो कार चालक ने सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी।
कुछ ही देर में सामने आया डॉक्टर का दावा
हालांकि उनके इस दावे के कुछ ही देर बाद एक डॉक्टर सामने आए और उन्होंने बताया कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में पुलिस ने भी यही कहा है कि मारपीट डॉक्टर के साथ हुई।
पुलिस की जांच के बाद ट्रोल हुए कुमार विश्वास
पुलिस के इस दावे के सामने आने के बाद से ही कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। हालांकि कुमार विश्वास ने मामला साफ होने के बाद सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट डालकर माफी मांग ली है लेकिन लोग उन्हें अब भी ट्रोल कर रहे हैं।
एक पत्रकार के पोस्ट पर दी लंबी-चौड़ी सफाई
हर्ष वर्धन त्रिपाठी नाम के वरिष्ठ पत्रकार ने भी कुमार विश्वास के पहले ट्वीट पर सवाल उठाते हुए इसे उनका घमंड बताया था। इस पर कुमार विश्वास ने हर्ष वर्धन त्रिपाठी को रिप्लाई करते हुए लंबी-चौड़ी सफाई दी है।
सुरक्षाकर्मियों से हुई मारपीट के बाद डॉक्टर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक कार के अंदर डॉक्टर बैठे हैं और उनके चेहरे से खून बहता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक को लेकर सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच बहस हो गई थी। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में वसुंधरा सेक्टर एक स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे डॉक्टर पल्लव कुमार को एक राष्ट्रीय कवि के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पीटने का आरोप लगा है।
घायल डॉक्टर का कहना है कि गाड़ी साइड करने को लेकर सुरक्षा कर्मियों से बहस हुई थी जिसमें उन्होंने अचानक पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मौके पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। घायल डॉक्टर इंदिरापुरम कोतवाली में मामले की शिकायत दे रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ कवि कुमार विश्वास ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। बल्कि पुलिस को रिपोर्ट कर दी है।कारण पता नहीं चल पाया।