नई दिल्ली : भारत में दीपावली मनाने की जोर-शोर से चल रहीं तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया और कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ आंदोलन देशभर में गति पकड़ रहा है. सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर साझा किये गये एक वीडियो में प्रधानमंत्री ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि त्योहारों के दौरान उनकी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल’ हो.
मोदी ने कहा, ‘‘आइए, हम मिलकर आत्मनिर्भर भारत के अपने सपने को साकार करें.”
उन्होंने लोगों से भुगतान के लिए यूपीआई डिजिटल भुगतान प्रणाली के इस्तेमाल पर जोर देने की कोशिश करने की अपील की.
प्रधानमंत्री ने उनसे स्थानीय उत्पादों या शिल्पकारों के साथ सेल्फी लेकर उसे उनके ‘नमो ऐप’ पर साझा करने का भी आह्वान किया.
मोदी ने कहा कि वह इनमें से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करेंगे ताकि अन्य लोगों को ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए प्रेरित किया जा सके.
उन्होंने कहा, ‘‘वोकल फॉर लोकल’ आंदोलन को देशभर में गति मिल रही है.”