इन दिनों प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। हर घर में एक कार तो जरूर होती है। अक्सर लोग यहां-वहां जाने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग भले ही सिंगल जा रहे हो, लेकिन कार लेकर जरूर निकलते हैं, ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। इसके अलावा प्रदूषण बढ़ने के इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन, ग्लोबल वॉर्मिंग आदि और कई कारण हैं।
प्रदूषण को कम करने के लिए हमें हर कोशिश करना चाहिए। इसके अलावा घर में प्रदूषण कम करने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं। घर के अंदर आप कुछ प्लांट्स लगा सकते हैं, जो नेचुरल तरीकों से आपके घर की हवा को प्यूरीफाई करने में मदद करेंगे और आपको टीबी, अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से बचाएंगे। आइए जानते हैं घर में हवा को प्यूरीफाई करने के लिए कौन-से पौधे लगाना लाभकारी होगा।
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट एक इंडोर प्लांट है। इसे घर में लगाने से अंदर की हवा प्यूरिफाई होती है, जिससे सेहत दुरुस्त रहती है। इसके पत्तियों में कुछ ऐसे रेशे पाए जाते हैं, जो घर की हवा को शुद्ध रखते हैं।
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट एक ऐसा पौधा है, जो हवा को शुद्ध रखता है। यह पौधा नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, फॉर्मेल्डिहाइड, टोल्यूनि को बाहर करके ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे घर शुद्ध रहता है।
पीस लिली
पीस लिली एक ऐसा पौधा है, जो एयर पॉल्यूशन के हानिकारक प्रभावों को कम करता है, इस पौधे को भी आप घर में लगा सकते हैं।
मनी प्लांट
अक्सर लोग घर में मनी प्लांट लगाते हैं। मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इसे घर में लगाने से हवा शुद्ध रहती है।
लेडी पाम
लेडी पाम एक ऐसा पौधा है, जो हवा को शुद्ध करता है। यह वातावरण में मौजूद जहरीली गैस को दूर करके हवा को ताजा रखता है।
बांस का पौधा
बांस का पौधा भी घर में लगाने से हवा शुद्ध रहती है। ये कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैस को कम करने में मददगार है।