पाकिस्तान ने लंबे समय तक आतंकवाद को पनाह दी है और अभी भी ऐसा करना बंद नहीं किया है। दुनियाभर में होने वाली आतंकी गतिविधियों का अक्सर ही पाकिस्तान कनेकशन भी होता है। पर अब पाकिस्तान भी आतंकवाद के असर से बच नहीं पा रहा है। पिछले दो साल में पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में काफी इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं और आज इसी तरह का एक और मामला पाकिस्तान में देखने को मिला। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मियांवाली एयरबेस पर आज जल्द सुबह एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है।
तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने किया हमला
मियांवाली एयरबेस पर हमला करने की ज़िम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान नाम के आतंकी संगठन ने ली है। इस आतंकी संगठन के कुछ आतंकवादी एयरबेस में घुस गए और आत्मघाती हमले में कई बड़े और छोटे जेट्स को तबाह करने के साथ ही पाकिस्तान एयर फोर्स के कुछ पायलट्स और दूसरे अधिकारियों को भी मार गिराया।
पाकिस्तानी सेना ने मार गिराए 3 आतंकवादी, मिलिट्री ऑपरेशन अभी भी जारी
पाकिस्तानी सेना ने तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान के 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। मियांवाली एयरबेस पर मिलिट्री ऑपरेशन अभी भी जारी है।