नई दिल्ली। नेशनल इंस्ट्टीयू ऑफ टेक्नोलॉजी, आंध्र प्रदेश ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट https:// nitandhra.ac.in/ main/careers.php पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर सेकेंड ग्रेड के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर एप्लीकेशन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है।
ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://nitandhra.ac.in/main पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आगामी 13 नवंबर, 2023 को इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अप्लाई कर दें, जिससे उनके हाथ से यह मौका निकल न जाए। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन का पीडीएफ प्रिंटआउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2023 है।
ये देनी होगी फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 1000 रुपये प्रति देना होगा। यह फीस नॉन-रिफंडेबल देना होगा। इसके अलावा, SC/ST/PWD/EWS उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें फीस के भुगतान से छूट दी गई है। इसके अलावा, विदेश से आवेदन करने वाले भारतीय नागरिकों को 5000 रुपये फीस देनी होगी।
एनआईटी फैकल्टी भर्ती नोटिफिकेशन को ऐसे करें डाउनलोड
एनआईटी फैकल्टी भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://nitandhra.ac.in/main पर जाना होगा। इसके बाद, यहां होमपेज पर दिख रहे करियर/ जॉब्स लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, आपके सामने टीचिंग भर्ती का नोटिफिकेशन दिखने लगेगा। इसके बाद आप उस लिंक पर क्लिक करें। अब आप उस पर क्लिक करके सूचना को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद, आप भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर उसके अनुसार आवेदन कर सकते हैं।