शरीर पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग, झुलसा
जिला अस्पताल में पीड़ित का चल रहा उपचार
जमीन और पैसा हड़पने का लगाया आरोप
बलिया। बांसडीह के पिंडहरा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जैसे ही समाप्त हुआ, वैसे ही एक व्यक्ति जो अपना नाम शैलेंद्र कुमार खरवार पुत्र मोहन प्रसाद खरवार उम्र 52 वर्ष निवासी तीखमपुर बलिया बता रहा था, उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वहीं तैनात एक पुलिसकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसके शर्ट को फाड़ दिया और तुरंत एंबुलेंस में बैठाकर पीएचसी बांसडीह अस्पताल रवाना कर दिया है, जहां से उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि मेरा 12 लाख रुपया दो लोग लूट लिए है और बार- बार मांगने के बाद भी नही दे रहे है। इसके अलावा तिखमपुर निवासी अमित श्रीवास्तव मेरे भाई का जमीन खरीदा और अपनी जमीन कब्जा कर लिया। अब हमारे जमीन को कब्जा करने के नियत से बार-बार प्रताड़ित कर रहा है और घर बेचकर जाने के लिए धमकी दे रहा है। हमने बलिया प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक न्याय की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री के जनसभा में मेरी बात सुनी गई और पुलिस अधीक्षक को वहां से पत्र आया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे पता चला की पिंडहरा में मुख्यमंत्री आ रहे हैं। जिनसे मैं मिलने के लिए गया, लेकिन प्रशासन ने मुझे नहीं मिलने दिया। जिससे मजबूर व लाचार होकर मुझे आत्मदाह करना पड़ा। कहां कि अमित श्रीवास्तव और राकेश सिंह से मेरी जमीन व पैसा वापस कराया जाए। मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं है। जिससे मजबूर होकर ऐसा कदम उठाना पड़ा। मेरा पुलिस से लेकर प्रशासन तक कोई नहीं सुन रहा है। सब लोग भूमिया में अमित श्रीवास्तव से मिले हुए हैं और उनके ही पक्ष से बोल रहे हैं। मेरी बाउंड्री और मेरा फाटक भू माफिया अमित श्रीवास्तव द्वारा तोड़ दिया गया और कब्जा में कर लिया गया। मैं और मेरा परिवार इन लोगों के आतंक से परेशान हो गए है। चेताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो सब परिवार आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आत्मदाह करने का प्रयास की जानकारी संज्ञान में आई है, लेकिन मामला क्या है इसका पता किया जा रहा है।