बी.के.टी.पराली जलाने की बढ़ रही घटनाएं, एयर क्वालिटी इंडेक्स मे बजी खतरे की घंटी

राम मोहन गुप्ता

बक्शी का तलब लखनऊ, प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकासखंड बक्शी का तालाब क्षेत्र में किसान लगातार पराली जला रहे हैं। कृषि विभाग की तरफ से आगजनी करने वाले किसानों पर लगातार कार्रवाई की सिर्फ डींगे मारी जा रही है। इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से ग्राम स्तर पर कमेटियां बनाने के भी दावे किए गए हैं । यह कमेटियां भी लगातार खेतों का दौरा कर रिपोर्ट विभाग को देने की बात कह रही है । केस दर्ज करने के अलावा आगजनी करने वाले किसानों को जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
इस सबके बाद भी
किसान लगातार धान अवशेषों में आग लगा रहे हैं। कृषि विभाग की तरफ से आगजनी करने वाले किसानों पर लगातार नजर रखने व कार्रवाई करने की बाते सिर्फ हवाई फायर साबित हो रही है ।

जिला प्रशासन की ग्रामीण स्तर पर बनाई कमेटीया भी प्रसासन को कर रही गुमराह

इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से ग्राम स्तर पर कमेटियां बनाई हुई हैं। यह कमेटियां भी लगातार खेतों का दौरा करने की मनमानी रिपोर्ट विभाग को दे रही हैं। कहां जा रहा है कि केस दर्ज करने के अलावा आगजनी करने वाले किसानों को जुर्माना भी लगाया जा रहा है। उसके बाद भी किसान मान नहीं रहे हैं।

बीकेटी में सख्ती के बाद भी जलाई जा रही पराली


बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में किसानों द्वारा लगातार पराली जलाई जा रही है। वहीं प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है, कि किसान पराली को न जलाएं क्योंकि पराली के जलाने से काफ़ी प्रदूषण फैल जाता है। वही राजस्व विभाग की टीम द्वारा पराली जाने के आरोप में कई स्थानों पर आरोपियों के विरुद्ध पिछली वर्ष केस भी दर्ज कराया गया था, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आदेश जारी किया है कि किसी भी हालत में खेतों में धान की पराली न जलाई जाए,लेकिन बीकेटी तहसील क्षेत्र के कई गावों में सरकार की मनाही के बावजूद किसान पराली जला रहे हैं,पराली जलाने को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसानों पर कार्रवाई किए जाने की खबरें भी सामने आ रही,खेतो में पराली जलाने से बढ़ते प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पराली न जलाने के आदेश के बाद भी राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में पराली जलाने की तस्वीरें लगातार सामने आने के बाद भी प्रशासन ने सख्त रुख नही अपनाया है।

लगातार बढ़ रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स

खेतों में आगजनी और दशहरा पर्व पर हुई आतिशबाजी के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बीते दिनों सुबह के समय इंडेक्स 210 तक पहुंच गया था । यह स्तर 200 से ऊपर होने पर खतरनाक माना जाता है। अगर यह स्तर कम नहीं हुआ तो लोगों को भविष्य में और परेशानी बढ़ सकती है।
कई लोगों की माने तो
शाम को आंखों में जलन होने लगती है। बता दें कि एक से दो सप्ताह पहले तक एक्यूआइ 70 से 80 के बीच था, लेकिन जैसे-जैसे आगजनी की घटनाएं हो रही हैं इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है।

Related Articles

Back to top button