नई दिल्ली। देश में इस वक्त त्योहार का माहौल है। जहां एक तरफ लोगों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल है वहीं दूसरी तरफ बैंक में जरूरी काम करवाने वाले लोगों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है।
भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक नवंबर महीने में आज यानी 2 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार के अलावा 10 दिन और बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कुछ जरूरी काम करवाना है तो जल्द ही करवा लें क्योंकि नवंबर में इस-इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
त्योहार और चुनाव के कारण बैंक बंद
आपको बता दें कि इस महीने कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है जिसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। साथ ही 13,14 और 15 नवंबर को बैंकों में दिवाली की छुट्टी रहेगी।