आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में आज गुरुवार को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रोड शो करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में अपने घर से मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे। पुलिस उनकी हर मूवमेंट पर नजर रख रही है।
दिल्ली आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज गुरुवार को बुलाया है। इसे लेकर उन्हें 30 अक्टूबर को समन भेजा गया था। आबकारी घोटाले के आरोप में आप के दो बड़े नेता जेल में हैं। इसी मामले में 16 अप्रैल को सीबीआई ने केजरीवाल को अपने मुख्यालय में बुलाकर 56 प्रश्न पूछे थे।
आज ED के सामने पेश नहीं होंगे CM केजरीवाल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुरुवार को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। बता दें कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया ED को जवाब
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेशी से पहले ईडी को जवाब दिया है। उन्होंने समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा, “नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ईडी को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।”
जांच एजेंसी के केस को मिलेगी मजबूती
जांच एजेंसी के समन पर न जाने से केस को मजबूती मिलेगी। इससे एक तरह का इंटेंशन प्रूव होता है जिसका लाभ जांच एजेंसी को मिलता है।
क्या आज ईडी के सामने नहीं जायेंगे केजरीवाल?
सीएम केजरीवाल के ईडी दफ्तर में पेश होने को लेकर पार्टी और सरकार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, मगर जिस तरह का संदेश सरकार की ओर से आया है, उससे साफ है कि केजरीवाल ईडी के सामने अभी फिलहाल नहीं जायेंगे। ये अटकलें कल बुधवार से लगाई जा रही थीं कि आज केजरीवाल ईडी के सामने नहीं जा सकते हैं।
केजरीवाल के आज आने की संभावना बहुत कम
अरविंद केजरीवाल की ईडी के दफ्तर में पेशी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुबह 6 बजे ही ईडी दफ्तर के चारों तरह पुलिस की बैरिकेडिंग कर वहां भारी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल अयोध्या में हैं, इसलिए ऐसी संभावना है कि वह ईडी के सामने पेश नहीं भी हो सकते हैं।
सुबह 11 बजे ED दफ्तर में पेश होंगे CM केजरीवाल
दिल्ली आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी। उन्हें सुबह 11 बजे खान मार्केट स्थित ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है।
एलजी ने की थी जांच की सिफारिश
वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में अनियमितता की शिकायत है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उसके बाद आबकारी नीति को रद कर दिया गया था। ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है।
फर्जी बताया था पूरा मामला
उन्होंने दावा किया था कि यह पूरा का पूरा मामला फर्जी है। सीबीआई के पास एक भी साक्ष्य नहीं है जिससे यह सिद्ध हो कि घोटाला हुआ है। वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दिया है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद ईडी ने केजरीवाल को समन भेज दिया। इस मामले में चार अक्टूबर को ईडी ने आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया है। उन्हें भी जमानत नहीं मिली है।
16 अप्रैल को भी सीबीआई ने की पूछताछ
16 अप्रैल को इसी मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री को अपने मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय उनसे सीबीआई ने 56 प्रश्न पूछे थे। उस समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि आबकारी नीति को लेकर उनसे पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब दिया है।